जमशेदपुर के सभी प्रखंड क्षेत्रों मे समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन 4 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक आयोजित की जा रही है, इसके जागरूकता हेतु जागरूकता रथो को जिला मुख्यालय से रवाना किया गया।
इसेबी भी पढ़ें: शीतलहर को देखते हुए कक्षा एक से पांच तक के निजी व सरकारी स्कूल 8 जनवरी तक बंद
दिव्यांग जनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा
इन रथो को धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग पदाधिकारी ने मिलकर हरि झंडी दिखाकर रवाना किया, मुख्य रूप से इन शिवरों मे दिव्यांग जनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा, जिससे की सभी दिव्यांगो को सरकारी योजनाओं का लाभ पहँचाया जा सके, बता दें की सरकार के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए अऐसे कई योजनायें बनाइ जाती है मगर कई दिव्यांग इन योजनाओ से वंचित रह जाते है , इस बार सरकार ने अलग नुस्खे अपनाये ताकि दिव्यांग जनों के लिए जो भी योजनाये सरकार के द्वारा बनाई जा रही है उन सभी योजनाओ का लाभ दिव्यांग लोगो तक पहुँच सके । वहीँ शिविर मे आम जनों के लिए पेंशन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसी कई योजनाओं के प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे।