जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती मे रेल्वे और जिला प्रशाशन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 35 कच्चे और पक्के घरों को ध्वस्त कर दिया। बर्मामाइंस क्षेत्र का मुस्लिम बस्ती और यहाँ संचालित अपराध पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था, विगत चार दिन पूर्व गोली चालाने की घटना यहाँ घटी थी, इससे पूर्व भी कई ऐसी आपराधिक घटनायें यहाँ घटित हुई थी, साथ ही रेल्वे की जमीन पर अवैध धंधों का हब बनता जा रहा था । बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस और रेल्वे प्रशासन ने संयुक्त रूप से साढ़े चार हजार वर्ग स्क्वायर फिट रेल्वे की जमीन से 35 कच्चे और पक्के घरों को ध्वस्त कर दिया।
इसे भी पढ़ें: Latehar: रांची-डालटेनगंज मुख्यमार्ग पर ट्रक और कार के बीच जबरजस्त टक्कर, 3 युवकों की मौत, 2 गंभीर
हो चुकी है कई अपराधिक घटनायें
इस दौरान पुरे क्षेत्र को पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया, इस अतिक्रमण अभियान का स्वयं एएसपी सुधांशु जैन नेतृत्व कर रहे थे। उनके साथ आरपीएफ के पदाधिकारी मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक यह क्षेत्र आपराधिक गतिविधियों का हब बनते जा रहा था, जिसको देखते हुए यह अभियान चलाया गया।