जमशेदपुर पुलिस ने 2 करोड रुपए से भी अधिक नकदी व जेवरात चोरी होने के मामले का खुलासा किया है। बीते 9 सितंबर को साकची थाना क्षेत्र निवासी पेपर कारोबारी अजय कुमार मोदी के घर करीब 2 करोड रुपए से भी अधिक नकदी व जेवरात चोरी होने के मामले का खुलासा करते हुए छः अपराध कर्मियों को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम शैलेश मोदी, परवेज आलम अंसारी, रहमतुल्लाह उर्फ बटुक अंसारी, मोहम्मद अफरोज, निरंजन गौड़ और शेख इसराफिल बताया जा रहा है।
चोरी की घटना में प्रयुक्त सामान भी बरामद
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की घटना में प्रयुक्त कटर, एक लोहे का बड़ा सब्बल, एक छोटा सब्बल, बांस की सीढ़ी, 7.70 लाख नगद, 6 मोबाइल, वाशिंग मशीन, वाटर प्यूरीफायर, रेफ्रिजरेटर, टीवी, चार पहिया वाहन, दो बुलेट, एक स्कूटी चांदी का सिक्का, बर्तन एवं पूजा का सामान बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में गुप्तचरों की सूचना एवं तकनीकी छानबीन के क्रम में पता चला कि कांड के वादी के भाई शैलेश मोदी द्वारा ही घटना की साजिश रची गई थी।
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: पैसे डबल करने का लालच देकर हजारों लोगों को चूना लगाया, इंसाफ की लगाई गुहार
सपरिवार घर छोड़कर गए विदेश
भाई शैलेश मोदी ने अपराध कर्मियों से संपर्क स्थापित किया एवं अपराधियों को सूचना दी गई कि वादी सपरिवार घर छोड़कर विदेश गए हैं। जिसके बाद सभी अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि सभी ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है जमशेदपुर पुलिस के लिए इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है।