नक्सलियों ने आज यानी मंगलवार को झारखंड बिहार बंद का आह्वान किया है। दरअसल पिछले दिनों प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन सैक की सदस्य और इनामी महिला नक्सली जया उर्फ चिंता उर्फ मनोरमा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, इसी के बाद नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 15 अक्टूबर को एक दिवसीय झारखंड-बिहार बंद का आह्वान किया है।
इधर झारखंड बिहार बंद के आह्वान को देखते हुए प्रशासन ने कोल्हान से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे गश्ती शुरू कर दी है। नक्सलियों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आरपीएफ ने स्थानीय पुलिस और जीआरपी की मदद लेते हुए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है। इसके अलावा पत्थरबाजों पर भी नजर रखी जा रही है।
मंगलवार को दोनों राज्यों में संगठन ने बंद को सफल बनाने और इससे पहले सोमवार को गांव-गांव में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने की जानकारी दी गई थी, इसे देखते हुए रेलवे को अलर्ट किया गया है। बता दें कि नक्सलियों के झारखंड-बिहार बंद आह्वान के पहले 14 अक्टूबर से लगातार गश्ती की जा रही है, जो 16 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान रेलवे ट्रैक की सुरक्षा पर ज्यादा फोकस है।