रांची: राज्य सरकार ने घूस लेते पकड़े गये रांची सदर सीओ मुंशी राम को सस्पेंड कर दिया है। भू राजस्व विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, निलंबन की अवधि दो जनवरी से मान्य होगी। बताते चलें कि एसीबी ने मुंशी राम को 37 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद एसीबी की टीम ने मुंशी राम के घर पर भी छापेमारी की थी। इस दौरान वहां से 11.42 लाख नकद बरामद किये गये थे। वहीं उनके स्थान पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बड़गाई अंचल अधिकारी शिवशंकर पांडेय को रांची अंचल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided