बोकारो: बोकारो के सेक्टर 2 बी मे दिन दहाड़े खुले घर मे घुसकर लाखो के गहने और समान को चोर उड़ा ले गए और घर के स्वामी को इसकी भनक भी नहीं लगी। ये चोरी उस वक्त हुई जब गृह स्वामी एस एन पांडेय सुबह सात बजे दूध लाने के लिए निकले थे। घर पर उनकी पत्नी किचन मे काम कर रहीं थी इसी बीच चोर ने उनके घर मे सेंधमारी कर ली। जब एस एन पांडेय दूध लेकर घर लौटे तो उन्होने पाया कि उनका मोबाइल अपनी जगह पर नहीं था।
इसके बाद घर मे खोज बीन शुरू हुई तो पाया कि घर के और भी समान गायब है। घर मे चोरी कि आशंका से जब अलमारी कि तलाशी ली गयी तो पाया कि उनकी पत्नी के जेवरात भी गायब है। इसके बाद दंपति ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस ने तफतीश की तो सीसीटीवी फुटेज मे तीन महिलाए भागती दिखी। बावजूद इसके अब तक पुलिस को इस घटना मे कोई सफलता नहीं मिल सकी है। वही दिन दहाड़े घर मे घुसकर हुई इस चोरी से आसपास के माहौल मे चोरो का भय व्याप्त हो गया है। रात तो रात अब लोग दिन मे भी दरवाजे खोल कर रखने से डर रहें हैं।