झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल से नकद और चांदी का प्रवाह बढ़ गया है, चुनाव की घोषणा के बाद लगातार चांदी, चांदी के बर्तन, जेवर और नकदी धनबाद जिले में बरामद हो रही है। शनिवार को एक बार फिर पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर बने चेकनाका पर चेकिंग के दौरान 13 किलो चांदी के सामान बरामद किए गए।
बता दें कि झारखंड-बंगाल अंतरराज्यीय सीमा पर सीओ कृष्णा मरांडी और ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन के नेतृत्व में गठित टीम ने 13 किलो चांदी का बर्तन और गहने बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि झारखंड के सोना और चांदी के आभूषण विक्रेता धनतेरस के लिए चांदी का नए बर्तन धनबाद क्षेत्र ला रहे थे, इसी दौरान जांच के दौरान वे पकड़े गए।
इधर व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार दोपहर एसडीपीओ रजत मानिक बाखला एवं ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन से मिला। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बर्तन और जेवरात से संबंधित कागजात दिखाए, इसके बाद स्थानीय पुलिस ने वरीय पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों से आगे की कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश मांगा।
इससे पहले 24 अक्टूबर को भी जिले में 2.6 किलो चांदी के जेवर और 20 लाख रुपए से अधिक कैश जब्त हुआ था, इसके बाद कोडरमा और साहिबगंज जिले में भी चेकनाका पर जांच के दौरान लाखों रुपए कैश मिला था।