झारखंड के खूंटी में एक ही परिवार के चार लोगों की मौ’त हो गई, मौ’त के पीछे की वजह मधुमख्खियों का हमला बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि मृतकों में तीन बच्चे और एक महिला शामिल है, सोमवार को जब महिला अपनी दो बेटियों और एक नाबालिग चेचेर भाई के साथ नहाने के लिए गई थी, इसी दौरान मधुमक्खियों और भौरों ने उनपर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौ’त हो गई।
एक ही परिवार के चार लोगों की की मौ’त के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया, मृतकों में ज्योति, दो नाबालिग मनीता बारला और मोनिका बारला समेत 8 साल का रोहन शामिल हैं। स्थानीयों ने बताया कि ‘ज्योति की शादी खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड अंतर्गत कोसांबी गांव के रहने वाले सुनील बारला के साथ हुई थी, वे अपनी बच्चियों के साख रांची के तुपुदाना थाने के हरदाग गाड़ा टोली स्थित मायके आई थी। सुबह जब वो नहाने गई थी, तभी मधुमक्खियों और भौरों का झुंड वहां पहुंचा और उनलोगों पर हमला करने लगा। जब वे वे लोग जान बचाकर भागकर किसी सुरक्षित स्थान पहुंच पाते, तब तक उनकी मौ’त हो गई।’
फिलहाल गांव में हुई दर्दनाक घटना के बाद शोक की लहर दोड़ गई है, ग्रामीणों के बीच मधुमक्खियों ने भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, इधर पुलिस और वन विभाग की टीम को भी सूचना दी गई है।