झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ी खबर है, दरअसल अब प्रदेश के लगभग 70 हजार पुलिसकर्मियों को एक्सीडेंटल डेथ पर एसबीआई की एक करोड़ रुपये की स्कीम का लाभ मिलेगा।। झारखंड पुलिस मुख्यालय में एक एमओयू साइन किया है, इस दौरान डीआईजी मो नौशाद आलम और एसबीआई रांची के डीजीएम देवेश मित्तल मौजूद रहे। डीजीपी ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए एसबीआई को धन्यवाद दिया। कहा जा रहा है कि इस स्कीम के तहत नक्सली इंसिडेंट, सड़क दुर्घटना और एनकाउंटर आदि में शामिल जवानों को एक्सीडेंटल डेथ पर राशि दी जाएगी।
इस योजना का लाभ हर उस पुलिसकर्मी को कवर मिलेगा, जिसका खाता एसबीआई में होगा। अगर किसी पुलिसकर्मी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को एसबीआई एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। डीजीपी का कहना है कि ‘आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ा तोहफा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक एमओयू हुआ है, जिसमें हर पुलिसकर्मी जिसका अकाउंट स्टेट बैंक में है, अगर उसकी एक्सीडेंटल डेथ होती है तो एक करोड़ रुपये स्टेट बैंक के द्वारा दिया जाएगा। एसबीआई ने पिछले कुछ सालों में ऐसे 24 मामलों में लगभग 12 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता विभिन्न पुलिस कर्मियों के परिवारों को प्रदान की है, ये योजना नक्सली हमलों, आईईडी विस्फोट, सड़क दुर्घटनाओं, बारूदी सुरंग विस्फोटों, मुठभेड़ों और गोली लगने से होने वाली मौतों सहित कई तरह की दुर्घटनाओं को कवर करती है।’
डीजीपी ने आगे कहा कि ‘एसबीआई के अधिकारी खुद ही पहल करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता राशि मिले। ये सुविधा पूरे देश में कुछ ही पुलिस बलों को प्राप्त है और अब झारखंड भी उन राज्यों में शामिल हो गया है, जहां इस योजना का लाभ मिल रहा है।’ डीजीपी ने सभी जवानों से अपील की है कि वे मेडिकल इंश्योरेंस का हिस्सा बनें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें मदद मिल सके।