होली त्योहार आने में अब बस 3 दिन बचे हैं। ऐसे में होली में हुड़दंगियों पर पुलिस की नजर पूरी तरह रहेगी। झारखंड पुलिस भी इसको लेकर तैयार हो गई है। इस बीच पुलिस अधिकारियों द्वारा ये फैसला लिया गया है कि मांस और मदिरा 24 मार्च से लेकर 25 मार्च तक दो दिनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं चोरी-छिपे बेचने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
दरअसल, बड़ाजामदा ओपी प्रभारी विकास कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा, किरीबुरू इंस्पेक्टर बमबम कुमार भी पहुंचे हुए थे। इस दौरान यह फैसला लिया गया कि होली के अवसर पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। मांस व मदिरा 24 मार्च से लेकर 25 मार्च तक दो दिनों तक बंद रहेगा। फिर भी चोरी छिपे परोसा गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
ओपी प्रभारी विकास कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों के निवेदन पर मुख्य सड़क पर चलने वाले भारी वाहनों के लिए दो दिनों तक ‘नो एंट्री’ रखा जाएगा। वहीं, होली के बहाने खलल डालने और हुड़दंगियों पर पुलिस की नजर रहेगी।