झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के Opinion Poll के हिसाब से NDA सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि प्रदेश में अगला सीएम फेस कौन होगा। हालांकि बीजेपी ने अभी अपना सीएम फेस का ऐलान नहीं क्या है, लेकिन अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनती है तो सीएम फेस हेमंत सोरेन ही होंगे। गठबंधन ने घोषणा की है कि 2024 में उनकी सरार बनती है तो हेमंत को सीएम बनाया जाएगा।
इधर NDA की सरकार बनी तो सीएम फेस के लिए कई चेहरे दौड़ में हैं, इसमें पहले नंबर पर बाबूलाल मरांडी का नाम है, हालांकि अनुभव को देखते हुए पार्टी ने अर्जुन मुंडा को भी चुनाव के लिए एक्टिव कर दिया है। सीएम फेस की रेस में तीसरे नंबर पर रघुवर दास का नाम है, वहीं जनता की आखिरी पसंद चंपाई सोरेन हैं।
दरअसल बीजेपी ने जो इस बार जो रणनीति बनाई है, उसमें कई बड़े आदिवासी चेहरों को 2024 के चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। इनमें कुछ चहरे तो ऐसे हैं जो लोकसभा चुनाव में हार गए थे। कहा जा रहा है कि पार्टी सीता सोरेन, गीता कोड़ा, अर्जुन मुंडा, सुदर्शन भगत, और समीर उरांव को विधानसभा चुनाव लड़वाएगी। अब पार्टी की चिंता है कि लोकसभा के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 5 सीटों पर उसे इस बार भी हार का सामना करना पड़ा है। यही वजह है कि इन 5 सीटों के अंतर्गत आने वाली विधानसभा की 28 सीटों में पर अपने बड़े आदिवासी चेहरों पर दांव लगाने की योजना बना रही है।