विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जमशेदपुर के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार के खिलाफ चुनाव आयोग ने एक शिकायत की जांच शुरू कर दी है, दरअसल उन पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अंकित आनंद ने आरोप लगाए है। अपनी शिकायत में अंकित ने कहा है कि ‘चुनाव की घोषणा के बाद भी जूता, जर्सी व ट्रैक सूट आदि का वितरण किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।’
मामले पर कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर अपनी सफाई देते हुए कहा कि ‘मेरे निवेदन पर एक स्वयंसेवी संगठन द्वारा यह जूता, जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मैं अतिथि के रूप में शामिल हुए था। भाजपा मुझे बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। भुवनेश्वर में भी एक साजिश के तहत मुझे बदनाम करने के लिए भाजपा के इशारे पर मामला दर्ज कराया गया है। जनता चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी।’
इधर अंकित आनंद की शिकायत के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने झारखंड चुनाव आयोग को मामले की जांच का निर्देश दिया है और कहा है कि डॉ अजय कुमार के खिलाफ लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाए।