झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया गठबंधन में आनी वाले सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां को तेज कर दी हैं, सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव आज (18 अक्टूबर, शुक्रवार) को राजधानी रांची आ रहे हैं, इस दौरान तेजस्वी यादव सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे।
तेजस्वी के आने की जानकारी देते हुए राजद नेता अनीता यादव ने बताया कि ‘युवा नेता तेजस्वी यादव का 18 अक्टूबर रांची आना कंफर्म हुआ है, यहां आने के बाद वे घटक दल के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही साथ राजद के कार्यकर्ताओं से भी चुनाव संबंधी संवाद करेंगे।’
झारखंड राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि ‘तेजस्वी यादव सड़क मार्ग से रांची पहुंचेंगे। राजद (राष्ट्रीय जनता दल) कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा ये भी आज साफ हो सकता है।’ इधर सूत्रों का कहना है कि इंडिया गठबंधन की बैठक में सभी प्रमुख दल मिलकर यह तय करेंगे कि किस पार्टी को कितनी और कौन-कौन सी सीट मिलेगी। पॉलिटिकल एक्सपर्ट मानते हैं कि ‘झारखंड में दो चरणों में चुनाव होना है, पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को होगा, ऐसे में गठबंधन में सीट शेयरिंग का पेंच फंसा हुआ है, उसे सुलझाने की कोशिश की जा रही रही है जिससे सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकें और चुनाव प्रचार में जुट जाएं।’