Jamshedpur: हेमंत सरकार द्वारा लाए गए 60- 40 नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों का विरोध जारी है। इसी क्रम में छात्र संगठनों ने आज झारखंड बंद का आवाहन किया है। जिसका असर आदित्यपुर में भी देखा गया। जहां सुबह से ही छात्र मोटरसाइकिल में सवार होकर जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए टाटा- कांड्रा मार्ग पर जगह- जगह प्रदर्शन करते देखे जा रहे हैं।
टायर जलाकर सड़क जाम
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आदित्यपुर टोल प्लाजा के समीप टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया है। छात्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इधर सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों और लंबी दूरी की गाड़ियों पर इस बंदी का व्यापक असर पड़ा है। बंदी को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क है। जगह- जगह पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। दरअसल छत्र 60- 40 के फॉर्मूले पर नियोजन नीति, आरक्षण रोस्टर, सरकारी संस्थानों में डीएलएड की पढ़ाई को बंद किए जाने के खिलाफ एवं खतियान के आधार पर नियोजन नीति निर्धारित करने की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा पूर्व में निर्धारित तीन दिवसीय महाआंदोलन का समर्थन करते हुए कोल्हान यूथ फाइटर्स के बैनर तले इस बंदी का आवाहन किया गया था। जिसे लेकर मंगलवार को मशाल जुलूस निकालकर बंद का अपील भी कि गई थी।
शैक्षणिक संस्थान, विभिन्न प्रतिष्ठानों, उद्योग बंद
इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक सुविधाओं को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान यथा स्कूल, कॉलेज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले संस्थान, विभिन्न प्रतिष्ठानों, उद्योग आदि बंद रहेंगे, इसलिए जितने भी व्यापारी संघ के अध्यक्ष, व्यापारी, मजदूर, दुकानदार छोटे- बड़े वाहनों के मालिक एवं चालक को 19 तारीख के बंद को समर्थन करने का आवाहन किया गया था।