झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन खासा हंगामेदार रहा। इस दौरान स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने भाजपा के विधायक भानुप्रताप शाही और बिरंची नारायण को पूरे सत्र से निलंबित कर दिया। सत्र के दौरान स्पीकर ने मार्शल को दोनों विधायकों को सदन से बाहर करने को कहा। इसके साथ जेपी पटेल को भी बाहर किया। लेकिन जेपी पटेल को निलंबित नहीं किया गया है। स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि भाजपा के ये विधायक हर काल में सदन की कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। हर बात पर वेल पर आ जा रहे हैं।
दरअसल, तीसरे दिन की कार्यवाही की शुरुआत में ही भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही ने नियोजन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जेएसएससी कार्यालय के बाहर छात्र आंदोलन कर रहे हैं। यह सरकार झूठ बोलकर आयी है। इसी दौरान विधायक प्रदीप यादव ने सदन में संसद से सांसदों को निलंबित करने का मामला उठाया। उन्होंने इसके खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही। वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने नियोजन के मुद्दे को उठाया और कहा कि नियोजन देना सरकार को पाप लग रहा है। इसके बाद विपक्ष सदन से वॉक आउट कर गया।