JSSC CGL Exam Paper Leak: झारखंड सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक के आरोपों अब राजनीति होने लगी है, इसी के चलते भाजपा नेता अमर बाउरी ने शुक्रवार को हेमंत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि झामुमो सरकार ने नौकरियां बेची हैं। अमर बाउरी ने परीक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ‘राज्य सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। सीजीएल परीक्षा में बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन सरकार ने सिर्फ नौकरी बेचने का काम किया है।’
उन्होंने कहा कि ‘जिस किसी ने भी नौकरी बेचने का विरोध किया, सरकार उसको स्थानीय प्रशासन से मिलकर डराने धमकाने का काम कर रही है। इस सरकार ने परीक्षा के नाम पर पूरे राज्य का नेट बंद कर दिया और कहा कि असम की तर्ज पर यह काम किया है। जब कि असम सरकार ने परीक्षा से काफी पहले सूचना दे कर नेट बंद किया है। इस सरकार ने रात के 2 बजे से नेट बंद किया ताकि इनके लोग रात में ही प्रश्न पत्र बांटने का काम कर सके।’
अमर बाउरी ने आगे कहा कि ‘झारखंड की सरकार के कारण देश के संप्रभुता खतरे में पड़ गई है, उच्च न्यायालय ने सरकार को फ्रॉड कहकर संबोधित किया है। यह सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है।’ बाउरी ने कहा कि ‘सीजीएल की परीक्षा में बहुत सारे प्रश्नों को दोहराया गया, आज झारखंड की बदनामी पूरे देश में हो रही है। पूरा देश झारखंड की काबिलियत पर प्रश्न उठा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि कमी सरकार में है, मुख्यमंत्री को इस मामले पर सामने आना चाहिए और जेएसएससी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’