Jharkhand Bomb Blast: प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन से पहले साहिबगंज के बरहेट में बड़ी घटना हुई, जहां अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की आधी रात में पश्चिम बंगाल फरक्का एमजीआर ट्रैक पर बम ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में रेलवे ट्रेक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल घटना के बाद स्थानीयों में डर का माहौल है, वहीं पुलिस पदाधिकारी व एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत रांगा घुट्टु टोला से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित एमजीआर रेल लाइन पोल संख्या 40/1 के पास कुछ अज्ञात लोगों ने बम विस्फोट कर दिया, इसकी जानकारी ग्रामीणों को बुधवार की सुबह लगी, जब वे वहां से गुजर रहे थे। इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना एनटीपीसी के कर्मियों व पुलिस अधिकारियों को दी।
स्थानीयों का कहना है कि ‘जो ट्रैक टूटा है, उसी से सुबह 6 बजे ललमटिया से फरक्का की ओर जाने वाली मालगाड़ी गुजरने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को देख लिया गया और अधिकारियों को सूचना दे दी गई, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।’ इधर एनटीपीसी के नाइट गार्ड जितेंद्र साह का कहना है कि मंगलवार रात करीब 11 बजे में ड्यूटी के दौरान बम ब्लास्ट की आवाज आई थी, लेकिन मुझे लगा कहीं टायर फटा होगा इसलिए ध्यान नहीं दिया। जब सुबह पटरी के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली तो सीनियर अधिकारियों को अवगत कराया गया।’
फिलहाल घटना के बाद बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह, जामुदा राजमहल एसडीपीओ विमल त्रिपाठी, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं।