झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर आसानी से एनडीए को पछाड़ दिया। हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले चुके हैं। लेकिन कैबिनेट विस्तार अभी रुका हुआ है। इस कैबिनेट विस्तार (Jharkhand Cabinet Expansion) में हेमंत सोरेन झामुमो के साथ कांग्रेस और राजद के विधायकों को शामिल करेंगे। लेकिन किस विधायक को मंत्री पद मिलेगा, यह अभी तय नहीं है।
झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में राजद का प्रदर्शन भी बेहतर रहा। हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले टिकट बंटवारे में भले ही राजद को कांग्रेस जितनी तरजीह न दी। लेकिन राजद ने 4 सीटों पर जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया। अब सूत्र बता रहे हैं कि राजद को दो कैबिनेट मंत्री पद चाहिए। लेकिन हेमंत सोरेन इसके लिए तैयार नहीं हैं।
अगर दो कैबिनेट मंत्री पद पर मामला फंसता है कि राजद को एक कैबिनेट मंत्री पद के साथ बोर्ड-निगम में तरजीह देकर मामला बनेगा। वैसे चर्चा यह भी है कि देवघर से राजद के विधायक सुरेश पासवान के मंत्री बनने की चर्चा है। हालांकि चर्चा यह भी चल रही है कि उनकी भाजपा सांसद निशिकांत दूबे से नजदीकी है। दूसरी ओर लालू यादव जिस एक सीट पर प्रचार के लिए गए वहां से राजद को हार मिली है। लेकिन प्रत्याशी के लालू परिवार से करीबी रिश्तों के कारण उनका सेटलमेंट भी कहीं बेहतर जगह करने की उम्मीद जताई जा रही है।