झारखंड कैबिनेट की बैठक 20 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। कहा जा रहा है इस बैठक में हेमंत सोरेन सरकार जनहित के लिए कई अहम फैसला करेगी। मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग ने सूचना जारी करते हुए कहा गया है कि ‘झारखंड कैबिनेट की बैठक 20 सितंबर को शाम 4:00 बजे आयोजित की जाएगी, यह बैठक झारखंड मंत्रालय के मंत्री परिषद कक्षा में आयोजित होगी।’
दरअसल 6 सितंबर को हेमंत सोरेन सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी। इसमें झारखंड के रांची में 520 बेड के आदिवासी हॉस्टल और झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए 29 करोड़ की स्वीकृति दी गई थी।
इसके अलावा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ 18 साल की उम्र से देने के प्रस्ताव के साथ ही सहायक पुलिसकर्मियों की अवधि विस्तार, पालन योजना के क्रियान्वयन और बोकारो के भंडारीडीह गोमोह स्टेशन पथ के लिए 71 करोड़ रुपए मंजूरी, मंत्री परिषद की ओर से दी गई थी।