झारखंड के जमशेदपुर जिले में चौकीदार भर्ती परीक्षा के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती एग्जाम की तिथि में बदलाव किया गया है, जो परीक्षा पहले 20 अक्टूबर को होने वाली थी, फिलहाल उसे स्थगित कर अगले महीने के 17 नवंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन अब इस परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर सुबह 11:00 से दोपहर 01:00 बजे तक करेगा।
चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा के लिए निर्गत (विज्ञापन सं- 01/2024) के क्रम में परीक्षा की तिथि दिनांक 20 अक्टूबर 24 को निर्धारित थी। लेकिन नए विज्ञापन में कहा गया कि ‘चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है, जिला अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन 18 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। जिला प्रशासन के चुनाव कार्य में अतिव्यस्त होने के कारण चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा निर्धारित तिथि 20 अक्टूबर को स्थगित कर दी गई है। लिखित परीक्षा की अगली तिथि 17 नवंबर (रविवार) को दिन में 11 बजे से एक बजे तक होगी।’
बता दें कि परीक्षा केंद्र की सूची अभ्यर्थियों के रोल नंबर के साथ जिले की बेवसाइट www.jamshedpur.nic.in पर परीक्षा तिथि से एक हफ्ते पहले जारी कर दी जाएगी। राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, इसी के मद्देनजर जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो रही है। जिला प्रशासन के चुनाव कार्य में अति व्यस्त होने के कारण चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर उक्त निर्णय लिया गया है, जिले में चौकीदार के 306 पदों पर नियुक्ति होनी है।