झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने देश की राजधानी दिल्ली पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके राज्य में गठबंधन की सरकार बिल्कुल मजबूत है और कहीं से कोई टूट नहीं है। झारखंड कांग्रेस के विधायकों की नाराजगी को लेकर भी उन्होंने कहा कि ये उनका अंदरूनी मामला है। साथ ही जेएमएम विधायक वैद्यनाथ राम की भी कोई पद न मिलने की नाराजगी को ख़ारिज करते हुए सीएम चम्पई सोरेन ने कहा कि हमारे विधायक हमसे ही रूठे हैं और इस बात की खबर हमें नहीं बल्कि आपको (मीडिया को) है ,इस बात पर हमें आश्चर्य होता है !
मीडिया बातचीत में मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने कहा, “झारखंड में हमारी सरकार बनने के बाद, यह पहली बार है जब मैं यहां आया हूं। मैं आज मल्लिकार्जुन खड्गे से मुलाकात करूंगा…।” कांग्रेस विधायकों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,, “यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है, वे इसे खुद ही सुलझा लेंगे। मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। जेएमएम और कांग्रेस के बीच कोई विवाद नहीं है, सब कुछ बिल्कुल ठीक है।”