झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने हमशक्ल मुन्ना लोहरा को सामने देखकर हैरान रह गए। दरअसल बुधवार को मुन्ना लोहरा को सीएम से मिलने उनके आवास पहुंचे, इस दौरान वे बिलकुल हेमंत सोरेन की टू कॉपी लग रहे थे। कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने खुद अपने हमशक्ल मुन्ना लोहरा को मिलने बुलाया था। रांची के हटिया निवासी मुन्ना लोहरा रंगमंच के कलाकार है, वे समय-समय पर अपना लुक बदलते रहते हैं। अभी इस समय उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन का लुक रखा हुआ है। जेल जाने के बाद जैसे हेमंत सोरेन ने दाढ़ी और बाल बढ़ा रखे हैं, वैसे ही मुन्ना ने भी सीएम सोरेन को फॉलो करते हुए उनके जैसा लुक रख लिया।
मुन्ना लोहरा से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि ‘लोग ऐसा कहते हैं कि अलग झारखंड राज्य आंदोलन के समय दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जैसे कई हमशक्ल लोग दिखा करते थे, आज यह मुझे वो बातें याद आ रही हैं और आज संयोग है कि मेरे हमशक्ल मुन्ना लोहरा मेरे साथ बैठे हैं। मैं आपको अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देता हूं।’ मुख्यमंत्री से मिलकर मुन्ना लोहरा ने कहा कि ‘ईश्वर की कृपा है कि मैं आपकी (हेमंत सोरेन) तरह दिखता हैं। मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं और आपको अपना आदर्श मानता हूं। मेरा सौभाग्य है कि मुझे आपसे मिलने का अवसर मिला। आपसे मिलना भी मेरे लिए सपने पूरा होने जैसा है।’ मुलाकात के दौरान रंगमंच कर्मी मुन्ना लोहरा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड के रंगमंच से जुड़े कलाकारों की समस्याओं से अवगत भी कराया।
मुन्ना लोहरा ने कहा कि ‘मैंने रंगमंच के कलाकारों को बहुत करीब से देखा है तथा उनकी सभी समस्याओं से अवगत भी हूं। आने वाले समय में झारखंड के कलाकारों को एक बेहतर प्लेटफार्म दिला सकूं, इसके लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूंगा।’ मुख्यमंत्री ने मुन्ना लोहरा को आश्वत करते हुए कहा कि ‘झारखंड के कलाकारों और खिलाड़ियों में काफी क्षमताएं हैं। कई मौकों पर हमारे कलाकार और खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है। झारखंड के रंगमंच से जुड़े कलाकार भी आगे चलकर सम्मान पूर्वक जीवन जी सके, इसके लिए राज्य सरकार बेहतर पॉलिसी बनाएगी। राज्य सरकार द्वारा रंगमंच के कलाकारों के सर्वांगीण विकास में यथासंभव सकारात्मक कार्य किए जाएंगे, इसका मैं आपको भरोसा देता हूं।’