जमीन घोटाले में ईडी के सवालों से बचते फिर रहे झारखंड सीएम हेमंत सोरेन गायब हैं। पिछले 24 घंटे में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को किसी ने नहीं देखा है। वे कहां हैं, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है। ऐसे में झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने प्रदेश के होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार और चीफ सेक्रेटरी एल ख्यांग्ते को राजभवन बुलाया है। ये तीनों अफसर राजभवन पहुंच गए हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के आसपास धारा 144 लगाई गई है। साथ ही पूरी राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक्शन में है। एक दिन पहले दिल्ली में सोरेन आवास पर ईडी की टीम पहुंची भी थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस को कहा गया है कि वे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ढूंढ़ें।
झारखंड सीएम सड़क मार्ग से रांची पहुंचने की थी चर्चा
पहले सीएम हेमंत सोरेन की दिल्ली से रांची सड़क मार्च से पहुंचने की चर्चा थी। लेकिन बताया जा रहा है कि सीएम नहीं पहुंचे हैं। वहीं दिल्ली में सोरेन के ठिकानों पर सोमवार को ईडी ने छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने एसयूवी कार, 36 लाख रुपए और दस्तावेज जब्त कर ली है।
दूसरी ओर झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार, 30 जनवरी को एक्स के माध्यम से झारखंड के लोगों से मार्मिक अपील की है। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खोजकर लाने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान भी किया।