रांची: इस बार साईबर अपराधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ही अपने निशाने पर ले लिया है। बुधवार की सुबह हजारीबाग डीसी के नाम की नकली आई डी बनाने के बाद बुधवार को ही धनबाद डीसी माधवी मिश्रा व लातेहार डीसी गरिमा सिंह के नाम की फेक वाट्सअप एकाउंट सामने आया है। बता दें इसे लेकर प्रशासन लोगों से अपील कर रहा कि इन फेक एकाउंट से सावधान रहें। बता दें धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा की तस्वीर वाली फेक व्हाट्सएप आईडी का नंबर +94 785948722 है।
इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा ने अपने अधिकारियों, शुभचिंतकों व आमजनों से अपील की है कि अगर उपरोक्त व्हाट्सएप नंबर या किसी भी अन्य नंबर व अन्य किसी भी अनाधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, तो उनके झांसे में न आयें और किसी भी प्रकार की कोई भी वार्तालाप न करें। वहीं इस कड़ी में लातेहार जिले की डीसी गरिमा सिंह के नाम से भी फेक वाट्सएप आइडी बनाए जाने की खबर आ रही है। इस संबंध में भी जिला प्रशासन, लातेहार की ओर से लोगों को सूचना दी गयी है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल नम्बर +94 782533725 पर संचालित व्हाट्सएप्प एकाउंट पर उपायुक्त लातेहार की फोटो लगा कर फर्जी व्हाट्सप्प एकाउंट बना कर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है। आप सभी सावधान रहें कोई इस ठग के झांसे में नहीं आये। अपनी सतर्कता से ठगी का शिकार होने से बचें। साथ ही मोबाइल फोन/सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी का प्रयास किये जाने पर अविलम्ब इसकी सूचना नजदीकी थाना में दें।