[Team Insider] रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटना की खबर देखने और सुनने को मिलती है। जहा भीषण सड़क हादसे में कई लोगो की जान भी चली जाती है ।वही ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है । जहां पर कोयले से भरी एक हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद काले हीरे की जमकर लूट हुई।
क्या है पूरा मामला
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह मोड़ के समीप कोयला से भरी एक हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए। हालांकि दुर्घटना के बाद ड्राइवर और खलासी वहां से भाग निकले। जिसके बाद काले हीरे की जमकर लूट देखी गई। घटना के काफी देर बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। जिसका फायदा स्थानीय लोगों ने जमकर उठाया। जिसको जितना मन हुआ काले हीरो को समेटकर वह बोरा में भरकर चलता बना। वही बीते दिनों तोपचांची थाना क्षेत्र में टमाटर से भरी एक पिकअप वेन पलट गई थी। जिसके बाद इसी तरह टमाटर की जमकर लूट देखी गई थी।
कोयले कि लूट
दुर्घटना के काफी देर तक गोविंदपुर थाने के पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। जिस कारण यह लूट हुई। हालांकि, कोयला ले जा रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि वह जलावन के लिए कोयला अपने घर ले जा रहा है और सड़क पर बिखरे पड़े कोयले को ही वह उठा रहा है। कोयले को ले जाने से रोकने वाले एक व्यक्ति ने बतलाया कि ड्राइवर और खलासी घटना के बाद यहां से भाग गया है। मालिक ने उसे कोयले की रखवाली के लिए भेजा तो जरूर परंतु पुलिस की मौजूदगी नही होने के कारण वह व्यक्ति चाह कर भी कोयला ले जाने से स्थानीय लोगों को नहीं रोक सका।