जमशेदपुर की जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से सरयू राय इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 लड़ने जा रहे हैं, वे 24 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। बारीडीह स्थित विधायक कार्यालय में आयोजित विजया मिलन समारोह में उन्होंने इस बात की घोषणा की।
सरयू राय ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में झारखंड में NDA गठबंधन की सरकार बनेगी। मैं जमशेदपुर पूर्वी से ही चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, लेकिन एनडीए के वरिष्ठ नेताओं का निर्णय मुझे स्वीकार करना पड़ा। संभावना यही है कि मुझे जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ना पड़े, यदि सब कुछ ठीक रहा तो मैं 24 अक्टूबर को नामांकन करूंगा। अगर मुझे पश्चिम में चुनाव लड़ना पड़ा, तो पूर्वी के कार्यकर्ताओं का भी पूरा सहयोग चाहिए।’
सरयू राय ने अपने 5 साल के कार्यकाल का संक्षिप्त रिपोर्ट कार्ड भी पेश की और कहा कि ‘मुझे समाज के हर वर्ग के लिए काम किया, कोरोना महामारी के बाद पिछले 3 साल में जितना काम मैंने किया, उतना काम तो बीते 30 वर्षों में भी नहीं हुआ। मेरे ही कार्यकाल में टाटा ने सभी बस्तियों में पानी देना शुरू किया।’