रांची: ईंडी गठबंधन के घटक दलों के बीच सारे रार करार का रूप ले चुके है। दो दिन पहले तक तेजस्वी सीट शेयरिंग को लेकर जहां हेमंत से नाराज चल रहे थे वहीं मंगलवार की रात तक इस बात पर सहमति बन गयी की राजद को जितनी सीटें दी गयी है वो उतनी ही सीटों पर संतुष्ट रहे। बता दें राजद ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है वहीं अब राजद द्वारा मुख्य चुनाव आयोग को अवगत कराया गया कि झारखण्ड प्रदेश विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रीय जनता दल के 40 स्टार प्रचारक झारखंड में शिरकत करेंगे।
इसे लेकर राजद की ओेर से स्टार प्रचारकों के नामों की सूची जारी कर मुख्य चुनाव आयोग को सूचनार्थ भेजा है और प्रचार प्रसार के लिए अनुमति कार्ड उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। वहीं इस मामले में प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि राजद झारखंड में काफी मजबूती से चुनाव लड़ रहा है और राजद का दावा है कि सभी उम्मीदवार प्रचंड वोटो से जीत दर्ज करेंगे। जिन लोगों की सूची निर्वाचल आयोग को दी गयी उनमें लालू प्रसाद यादव तेजस्वी प्र यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मो.अली अशरफ फातमी , तेजप्रताप यादव , डॉ.रामानंद यादव , जयप्रकाश नारायण यादव , भोला यादव , ललित कु यादव , प्रो.चंद्रशेखर, अर्जुन राय , श्रीमती रितु जायसवाल , आलोक कु मेहता, भूदेव चौधरी , डॉ रामचंद्र पूर्वे , अभय कुशवाहा , शिवचंद्र राम , जितेन्द्र कु राय , संजय कु गुप्ता , श्रीमती कांति सिंह , जावेद इकबाल अंसारी , उदय नारायण चौधरी , श्रीमती स्वीटी सीमा हेंब्रम, तनवीर हसन , फैयाज अहमद , कारी सोहेब , शक्ति सिंह यादव , समीर कु महासेठ , मो.महबूब अली कैंसर , सत्यानंद भोक्ता , गौतम सागर राणा , अभय सिंह , रंजन कु यादव , गिरधारी गोप, श्रीमती अनीता यादव , जमीरुद्दीन अंसारी , कुमार सर्वजीत , श्रीमती ममता भुइयां, आबिद अली , श्रीमती रानी कुमारी। कैलाश यादव ने बताया कि सभी 40 स्टार प्रचारक की सूची के अनुसार प्रचार प्रसार के लिए चुनाव आयोग द्वारा अनुमति कार्ड निर्गत किया जाएगा।
मालूम हो कि झारखंड चुनाव में पिछली बार राजद को 7 सीटें दी गयी थी वहीं इस बार चुनाव में कई महिनों पहले से राजद भूमिका बना रहा था कि उसे 20 से 22 सीटें चाहिए लेकिन ईंडी गठबंधन के सीटों की घोषणा में तेजस्वी को शामिल भी नहीं किया गया। राजद के मनोज झा ने साफ साफ कहा कि सीट शेयरिंग पर हेमंत द्वारा तेजस्वी को शामिल न किए जाना राजद का अपमान है। कई राउंड की बात चली लेकिन परिणाम कुछ भी न निकला और अंतत: पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार कम सीटें और कम कर दी गयी। बहरहाल बताते चलें कि ईंडी गठबंधन के तहत जेएमएम 35 सीटों पर अपनी लिस्ट जारी कर चुका है। वहीं कांग्रेस 30 सीटों पर अपनी लिस्ट जारी कर चुका है राजद 6 सीटों पर अपनी लिस्ट जारी कर चुका है माले ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं बचे हुए सीटों पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा।