रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा एक्टिव हो गई है। मंगलवार देर रात तक दिल्ली में भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई है। प्रत्याशियों के नाम पर मुहर भी लग चुकी है। एनडीए गठबंधन के तहत भाजपा, आजसू और जदयू के बीच सीटों का तालमेल फाइनल हो गया है। लिहाजा, जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने की पूरी संभावना है। वैसे झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने भी स्पष्ट कर दिया था कि चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के 48 घंटे के भीतर लिस्ट जारी हो जाएगी। आजसू को 10, जदयू को दो और लोजपा (रामविलास) को एक सीट दिए जाने की संभावना है।
13 नवंबर को पहले फेज में 43 सीटों पर चुनाव होना है। प्रत्याशियों के लिहाज से चुनाव की तैयारी करने के लिए बहुत कम समय बचा है। अब सवाल है कि कौन-कौन से सीटिंग विधायक का टिकट कट सकता है और कौन-कौन से नए चेहरे सामने आ सकते हैं। इस मामले पर आज दिल्ली से रांची लौटे भाजपा के अमर कुमार बाउरी से एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी के विषय में पूछा, तो झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा, “CEC की बैठक हुई, बैठक में उम्मीदवारों पर विचार किया गया। थोड़ा इंतजार कीजिए, आपको पता चल जाएगा कि इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमारे कौन से उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेंगे। हमने पहले ही कहा है कि चुनाव की घोषणा के 48 घंटे के अंदर हमारे उम्मीदवारों की सूची आ जाएगी। NDA इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर लड़ेगा।”