रांची: बीती रात JMM द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गयी इस सूची के अनुसार हेंमत के परिवार से तीन और सदस्य झारखंड चुनाव में जेएमएम की तफ से हिस्सा बनेगे। इसे लेकर भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा, यह वंशवाद है। हमें यह भी पता चला है कि ‘परिवार’ के तीन सदस्यों को अब तक टिकट दिया गया है और एक और सदस्य कतार में है। जब एक ही परिवार के 3-4 सदस्य चुनाव लड़ते हैं, तो वे सीएम से लेकर मंत्री और विधायक पद के उम्मीदवार होते हैं – यह वंशवाद का नृत्य है। क्या उनके पास कार्यकर्ता नहीं थे, जो उन्हें (सीएम हेमंत सोरेन) अपने भाई, अपनी पत्नी और एक अन्य रिश्तेदार को मैदान में उतारना पड़ा?
मुझे लगता है कि उन्होंने इस बार लोगों का मूड भांप लिया है। लोग इस बार उन्हें बाहर करने जा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि हेमंत सोरेन सरकार इस बार सत्ता में लौटने जा रही है। भाजपा आरंभ से ही जेएमएम पर आरोप लगा रही है कि सत्ता को एक ही परिवार चलाए इसके लिए सोरेन परिवार अपने पारिवरिक सदस्यों को झारखंड चुनाव में उतार रही है। पिता पत्नी भाई और एक रिश्तेदार जिनके नाम की घोषणा नहीं हुई है। झारखंड विधानसभा की पहली वोटिंग 13 नवंबर को है। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को है। इसके साथ ही 23 नवंबर को परिणामों की घोषणा होगी। इधर जेएमएम के द्वारा जारी की कई प्रत्याशियों की सूची पर पार्टी नेता मनोज पांडे ने कहा, यह एक संतुलित सूची है। काफी चर्चा और विचार-विमर्श के बाद इसे अंतिम रूप दिया गया है। मुझे लगता है कि उनमें से सभी में जीतने की क्षमता है। इस बार JMM का स्ट्राइक रेट 90% रहेगा। हम इस बार निश्चित रूप से 90% सीटें जीतेंगे, अगर आप गठबंधन की संख्या को इसमें जोड़ दें, तो इस बार हमारे 60 से अधिक विधायक होंगे। बहरहाल चुनाव कौन जीतेगा ये तो बीस नवंबर बताएगा लेकिन दोनों ही प्रमुख दल अपने अपने जीत के दावे कर रहें।