रांची: लोजपा में शामिल कोने के एक दिन बाद ही चतरा से एनडीए के उम्मीदवार बनाए गए जर्नादन पासवान। बता दें बीते कल ही जर्नादन को लोजपा की सदस्यता दिलाई गयी थी और आज उन्हें एमडीए के घटक दल लोजपा का चतरा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जनार्दन पासवान को उम्मीदवार घोषित करते हुए सिंबल और लेटर दे दिया है। पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने चतरा विधानसभा सीट के लिए आवेदन दिया था। उनके इस आवेदन पर संसदीय बोर्ड की बैठक में जनार्दन पासवान के नाम पर सहमति बनी और उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया गया।
वहीं इस मौके पर झारखंड लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान सहित कई नेता मौजूद थे। मालूम हो कि एनडीए गठबंधन के तहत संयुक्त प्रेस वार्ता में सीट शेयरिंग को लेकर की गयी घोषणा के अनुसार लोजपा आर को झारखंड में एक चतरा की सीट दी गयी थी। बता दें ये सीअ भाजपा की सिक्योर सीट है। जनार्दन पासवान पहले भारतीय जनता पार्टी में थे और टिकट के लिए प्रयासरत थे। वहीं सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद लोजपा के कोटे में सीट जाने से उन्होंने पार्टी से संपर्क किया और इसमें शामिल होकर टिकट हासिल कर लिया। बताते चलें कि इस सीट से लोजपा के पास यहां कोई दमदार उम्मीदवार नहीं था। इसलिए उसने जनार्दन पासवान को टिकट दिया है। वहीं चतरा की सीट से जनार्दन पासवान दो बार जीत चुके हैं। मालूम हो कि चतरा विधानसभा सीट एससी सुरक्षित सीट है। इस सीट पर पासवान वोटर्स की संख्या अच्छी रही है। साथ ही बिहार से सटे होने के कारण बिहार की राजनीति का भी प्रभाव रहा है।