रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सीट शेयरिंग पर कवायद तेज हो गई है। सभी दल के अपने दावे हैं। वहीं सूख्ना मिल रही है कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने स्पष्ट किया कि जदयू झारखंड में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालाकि उन्होंने बताया कि अभी तक सीट शेयरिंग पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। वहीं भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सरमा को जदयू-भाजपा के चुनावी तालमेल और सीटों के बारे में सही जानकारी नहीं है। अपनी बात को रखते हुए महतो ने कहा, हमारा सम्मानजनक समझौता होगा।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि सरयू राय जदयू के प्रत्याशी होकर जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। बता दें से सीट सरयू की महत्वपूर्ण सीट है और उन्होंने पिछले चुनाव में भी इस सीट से जीत हासिल की थी। इस दौरान जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने जदयू और भाजपा के बीच सीटों की अदला-बदली की संभावनाओं पर भी बात की। वहीं इस मामले में जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी मीडिया मित्रों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ चुनाव लड़ेगी और उन्हें सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। उन्होंने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच बातचीत जारी है और कोई भी मतभेद नहीं है। बताते चलें कि चुनाव की घोषणा के बाद ही मंगलवार की शाम को बीजेपी मुख्यालय नयी दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने बैठक की।
इस बैठक में पीएम मोदी अमित शाह जेपी नड्डा शिवराज सिंह समेत कई बीजेपी के वरीष्ठ नेता शामिल हुए। इस दौरान 62 प्रत्याशियों के नाम तय किए गए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के नेताओं से चुनाव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। बताया जा रहा कि बुधवार को आजसू और जदयू के नेताओं के साथ बैठक होगी, जिसमें सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी।