रांची: झारखंड चुनाव की घोषणा हो चुकी है। वोटिंग की पहली तारीख 13 नवंबर है वहीं दूसरी तारीख 20 नवंबर है। इसे लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में होने वाले पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें निर्वाचन सदन, धुर्वा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कुमार ने कहा कि नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर रहेगी। कुमार के अनुसार नामांकन दिन के 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक हो सकेंगे। छुट्टी वाले दिन नामांकन नहीं होगा। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी तथा 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। प्रदेश की 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा।