रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम भी कूद पड़ी है. पार्टी ने सात उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. जिसमें पाकुड़ से हाजी तनवीर आलम, महगामा से कामरान खान, रांची से महताब आलम, जमशेदपुर पश्चिमी से बाबर खान, चतरा से सुबोध पासवान, बड़कागांव से शमीम अंसारी और गढ़वा से डॉ एमएम खान को उम्मीदवार बनाया है. ओवैसी के झारखंड चुनाव में भागीदारी से मुस्लिम वोट के बंट जाने की आशंका है। बता दें झारखंड में वोटों के समीकरण को देखें तो पाएंगे कि मुस्लिम और कुरमी वोट ही निर्णायक भूमिका निभाते है ऐसे में ओवैसी गेम चेंजर साबित हो सकतें हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided