झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल छह सीटों पर दमखम से चुनाव लड़ रही। देवघर, कोडरमा, गोड्डा, चतरा, विश्रामपुर और हुसैनाबाद सीट RJD के खाते में आई है। राजद के प्रत्याशी सुभाष यादव ने गुरुवार को कोडरमा विधानसभा सीट के अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद इंदरवा के लोकाई में राजद की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के स्थानीय नेता समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस जनसभा में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह राजद विधायक तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी आरक्षण विरोधी हैं। इसलिए बीजेपी को हराने और एंडी गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए राजद को वोट दें।
तेजस्वी यादव ने अपने परिवार के सदस्यों को किया है हाईजैक: JDU
तेजस्वी यादव ने कहा कि खनिज-संपदाओं से परिपूर्ण होने के बावजूद झारखंड काफी पिछड़ा हैं और बीजेपी ने हमेशा झारखंड को लूटने का काम किया हैं। कोडरमा की जनता का आभार जताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह कोडरमा के लोग अपना आशीर्वाद और प्यार उनके पिता लालू यादव को दिया करते थे। उसी तरह कोडरमा की जनता अपना आशीर्वाद और प्यार राजद प्रत्याशी सुभाष यादव को दें ताकि कोडरमा का विकास हो सके।