झारखंड में चंपई सोरेन सरकार को आज विधानसभा में विश्वासमत (Jharkhand Floor Test) हासिल करना है। झारखंड विधानसभा कुल 81 सीटें हैं। लेकिन एक सीट खाली है। जबकि एक विधायक अनुपस्थित हैं। ऐसे में बहुमत का फैसला 79 सीटों के आधार पर होगा। ऐसे में चंपई सोरेन को कम से कम 40 विधायकों का समर्थन चाहिए। जबकि सोरेन सरकार के समर्थन में 47 विधायक हैं। इसको लेकर वोटिंग शुरू हो गई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वासमत पर वोटिंग शुरू करा दी है। इसके लिए अध्यक्ष ने प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सभी विधायकों को खड़ा होने को कहा। प्रस्ताव के पक्ष में 47 वोट प्राप्त हुए। जबकि विपक्ष में 29 मत प्राप्त हुए। वोटिंग के नतीजे आने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने विधानमंडल की कार्यवाही स्थगित कर दी।
विश्वासमत से पहले अपने संबोधन में सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि “4 साल में सरकार अच्छे से चली। कोरोना काल में हेमंत सरकार ने बेहतरीन काम किया। प्रवासी मजदूरों को विमान से बुलाया। बुनियादी समस्याओं को दूर करने की कोशिश की।”
विश्वासमत हासिल होने के बाद पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारे साथ बिकाऊ लोग नहीं हैं। हमलोग जमीन बेच सकते हैं, जमीर नहीं। हम शुरू से कह रहे थे कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है और यह साबित हो गया है। वहीं विधायकों को हैदराबाद भेजे जाने पर सफाई देते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि आत्मरक्षा का हमें अधिकार है और वही हमने किया।