[ Team Insider]मनोहरपुर के पूर्व भाजपा विधायक गुरूचरण नायक पर माओवादियों ने मंगलवार जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए ।लेकिन उनके दो अंगरक्षकों की गला रेतकर माओवादियों ने हत्या कर दी है।
पूर्व विधायक पर माओवादियों का हमला
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक गुरुचरण नायक गोइलकेरा थाना अंतर्गत प्रोजेक्ट स्कूल झीलरुवां में खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने गए थे। उसी दौरान माओवादियों ने हमला कर दिया।जिसमें पूर्व विधायक के दो बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई। जबकि एक बॉडीगार्ड किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला। वहीं नक्सलियों ने तीनों बॉडीगार्ड के हथियार भी छीन लिए।
हथियार छीन ले गए माओवादी
यह घटना शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। मनोहरपुर के पूर्व भाजपा विधायक गुरूचरण नायक पर माओवादियों ने जानलेवा हमला किया है। इस हमले ने जंहा दो अंगरक्षकों की हत्या कर दी है।तो वंही तीनों अंगरक्षकों की तीन एके-47 भी माओवादी छीन ले गए।इस हमले में एक बॉडीगार्ड ने किसी तरह अपनी जान बचाई। तो वही पूर्व विधायक किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से जान बचाकर सुरक्षित सोनुवा थाना पहुंचे है। मारे गए बॉडीगार्ड में शंकर नायक और ठाकुर हेम्ब्रम शामिल है।