झारखंड में नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शपथ ले चुके हैं। उनकी सरकार का फ्लोर टेस्ट 8 जुलाई को होने वाला है।
सीएम हेमंत सोरेन सोमवार, 8 जुलाई को विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे। हेमंत सुबह 11 बजे सदन में प्रस्ताव लाएंगे। इसके बाद प्रस्ताव पर बहस होगी और फिर वोटिंग होगी। हेमंत सरकार को बहुमत होने का पूरा विश्वास है। हालांकि फ्लोर टेस्ट के बाद सबकुछ साफ होगा। वैसे उम्मीद है कि हेमंत सोरेन सरकार को 44 विधायकों का समर्थन मिल सकता है। फ्लोर टेस्ट के बाद दोपहर 3.30 बजे कैबिनेट मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।
आपको बता दें कि 3 जुलाई को चंपाई सोरेन में सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद 4 जुलाई को हेमंत सोरेन ने अकेले सीएम पद की शपथ ली थी। सीएम हेमंत सोरेन चौथी बार सोमवार को झारखंड विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाएंगे। वे पहले तीन बार यानी दो बार उपमुख्यमंत्री और एक बार मुख्यमंत्री के रूप में विश्वास प्रस्ताव ला चुके हैं। हर बार उन्हें फ्लोर टेस्ट में सफलता मिली है।