रांची: झारखंड कैडर के नौ आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको लेकर 19 दिसंबर को डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की अहम बैठक होगी। बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
जनवरी 2025 में रिटायर होंगे चार वरिष्ठ अधिकारी
झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी और तत्कालीन डीजीपी अजय कुमार सिंह जनवरी 2025 में सेवानिवृत्त होंगे। उनके साथ 1992 बैच के डीजी मुख्यालय आरके मल्लिक, डीजी रेल एमएल मीणा और 2005 बैच के आईजी राजकुमार लकड़ा भी जनवरी 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
नए प्रमोशन से भरे जाएंगे रिक्त पद
सेवानिवृत्त अधिकारियों के पदों को भरने के लिए डीपीसी में प्रमोशन पर मुहर लगाई जाएगी। एक जनवरी 2025 से 2007 बैच के तीन आईपीएस अधिकारी – अनूप बिरथरे, सुनील भास्कर और मयूर पटेल कन्हैयालाल – को आईजी रैंक में प्रमोशन मिलेगा।
इसके अलावा, 2011 बैच के छह सीनियर एसपी रैंक (सीनियर सिलेक्शन ग्रेड) के अधिकारी – चंदन झा, चंदन सिन्हा, प्रियदर्शी आलोक, अजीत पीटर डुंगडुंग, अनुरंजन किस्पोट्टा और अंबर लकड़ा – को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी जाएगी।
सिलेक्शन ग्रेड में भी मिलेंगे प्रमोशन
2012 बैच के तीन आईपीएस अधिकारी – किशोर कौशल, अंजनी झा और मोहम्मद अर्शी – को सिलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन दिया जाएगा।