झारखंड के गिरिडीह में दुर्गा मंदिर के सामने शरारती तत्वों ने इस्लामिक झंडा गाड़ दिया, जिसके बाद तनाव उत्पन्न हो गया है। हालांकि जिले के सरिया थाना पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए इस्लामिक झंडे को हटा दिया है। इतना ही नहीं मौके पर तनाव देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है। पुलिस का कहना है कि ‘पहले तनाव की स्थिति बन गई थी, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है।
बताया जा रहा है कि सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी में दुर्गा मंडप के पास असामाजिक तत्वों ने इस्लामिक झंडा गाड़ दिया, जिसके बाद हिंदू समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मौके से झंडा हटा दिया। हालांकि इसके बाद भी हिंदु समाज के लोग केशवरी और नगर केशवरी के दुर्गा मंडप पहुंचे और हंगामा करने लगे।
बाद में एसडीपीओ धनंजय राम और थानेदार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, इस दौरान भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव, जिला मंत्री रजनी कौर भी शामिल हुए। अजय यादव ने बताया कि 21 नामजद लोगों के खिलाफ थाने को आवेदन दिया गया है, अगर दो दिनों के अंदर सभी लोगों की गिरप्तारी नहीं होती तो सभी ग्रामीण मिलकर थाने का घेराव करेंगे। अब पुलिस ने चौकन्नी है।