Jharkhand Land Slide: झारखंड के धनबाद में शुक्रवार को सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ, जहां झरिया के बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर प्रोजेक्ट में तेज आवाज के साथ लैंडस्लाइड हुआ। भूस्खलन में कई गाड़ियां, पंप और मशीन क्षतिग्रस्त हुए हो गईं, इस दौरान भूमिगत जल का हजारों गैलन पानी, कई पुराने अंडर ग्राउंड गैलरी से होकर एक साथ निकलना शुरू हो गया।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद कोयला फेस में जल निकासी में लगे 5 पंप, दर्जनों बिजली लाइन के पोल और एक पुराना ब्रेकडाउन वाहन जलमग्न हो गए, हालांकि राहत की बात है कि किसी की भी जान नहीं गई है। इस घटना के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल है।
स्थानीयों ने बताया कि ‘तेज आवाज और लैंडस्लाइड के बाद भारी मात्रा में धूल का गुबार उठा। आवाज इतनी जोरदार थी कि लगा ज्वालामुखी फट गया है, धूल के गुबार ने धनबाद के बैंक मोड, गोधन और भूली समेत शहर पूरे अपने आगोश में ले लिया।’