Maiya Samman Yatra: झारखंड सरकार की मंइयां सम्मान यात्रा आज यानी 23 सितंबर से शुरू होगी, इस यात्रा का आरंभ गढ़वा जिले के बंशीधर नगर से होगा। झामुमो के महासचिव विनोद पांडे ने बताया कि इस यात्रा के दौरान 25,000 आमसभा, 7500 सभा व 500 जगह पर यात्रा का स्वागत समारोह होगा।
यात्रा के पहले चरण में पलामू प्रमंडल के गढ़वा, डालटनगंज और लातेहार से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। यात्रा का नेतृत्व बेबी देवी व विधायक कल्पना सोरेन करेंगे इस दौरान स्थानीय विधायक, मंत्री,जनप्रतिनिधि और पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
23 सितंबर को सुबह 11:30 बंशीधर नगर में आमसभा का आयोजन किया जाएगा, वहीं शाम लगभग 7:30 बजे गर्भ में ही रात्रि चौपाल लगाई जाएगी। इसके बाद 24 सितंबर को गढ़वा, मझियांव, हैदरनगर हुसैनाबाद, छतरपुर, नावानगर और पाटन में सभा का स्वागत समारोह होगा, इसके बाद रात में दलित छात्रावास में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। वहीं 25 सितंबर को मेदनीनगर में आमसभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसके बाद सतबरवा, बकोरिया, मनिका, लातेहार चंदवा, बालूमाथ, हेरहंज और पांकी में आमसभा की जाएगी।