झारखंड के साहिबगंज में मलेरिया की स्थिति गंभीर होती जा रही है, दरअसल इस महीने में अब तक मलेरिया के 228 मरीज मिल चुके हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सबसे ज्यादा 76 मरीज बोरियो के दपानी गांव में मिले हैं।
साल 2024 में अब तक कुल 322 मलेरिया के मरीज सामने आए हैं, जो जिले के लिए चिंता का विषय है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इस समस्या से निपटने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है।
साहिबगंज जिले के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ‘जिस बीमारी को अब तक नियंत्रण में माना जा रहा था, वह अब अचानक विस्फोटक स्थिति में पहुंच गई है। सबसे पहले जिले के पड़ोसी क्षेत्र गोड्डा के सुंदरपहाड़ी में मलेरिया के कई मरीज मिले थे, अब साहिबगंज जिले में भी इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में मलेरिया के मरीज मिलना विभाग के लिए बड़ा झटका है।’
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ‘हर साल मलेरिया, कालाजार, और डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है, लाखों रुपये इन कार्यक्रमों पर खर्च होते हैं। नियमित दवा छिड़काव और मच्छरदानी वितरण के बावजूद मलेरिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।’