[Team Insider] : झारखंड (Jharkhand) में कोरोना संक्रमण (corona infection) से हालात बिगड़ने से पहले ही मिनी लॉकडाउन (Mini Lockdown) लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने समीक्षा बैठक करने के बाद यह घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने बताया कि सूबे के सभी स्कूल, कॉलेज, पार्क, इंडोर-आउटडोर स्टेडियम, जू, स्विमिंग पूल, पर्यटक स्थल और जिमों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। वहीं, अनिवार्य चीजों से जुड़ी दुकानों को छोड़कर बाजार रात 8 बजे तक ही खुलेंगे।
50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे सभी कार्यालय
सरकार के आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगाई जाएगी। शादी एवं अन्य समारोह में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इस दौरान कोविड के सभी प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन करना अनिवार्य रहेगा। फिलहाल नाइट कर्फ्यू (night curfew) को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ये पाबंदियां अगले आदेश तक लागू रहेगा।