झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बदलती राजनीतिक और कानूनी गतिविधियों के बीच राजभवन पहुंच गए हैं। उन्होंने राजभवन में इस्तीफा दिया और इसे राज्यपाल ने कबूल भी कर लिया है। इस संबंध में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि चंपई सोरेन को गठबंधन का नेता चुना गया है। हम लोग राजभवन में शपथ ग्रहण की अपील करने आए हैं। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माजी ने साफ कर दिया है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। ईडी की कस्टडी में ही हेमंत सोरेन इस्तीफा देने राजभवन गए थे।
वहीं कांग्रेस विधायक राजेश ठाकुर का कहना है कि “सीएम हेमंत सोरेन ने इस्तीफा देने का फैसला किया है। चंपई सोरेन को विधायक दल का नया नेता चुना गया है। सभी विधायक हमारे साथ हैं।”
इससे पहले चर्चा थी कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ईडी की गिरफ्त में आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दूसरे दौर में हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर सकती है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आधिकारिक तौर पर ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही थी। यह पूछताछ उनके आवास पर हो रही थी।
चंपई सोरेन बनेंगे झारखंड के नए सीएम
एक ओर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पद छोड़ने की आशंका और उनके जेल जाने की आशंका के बीच अब नए सीएम की दावेदारी की चर्चा शुरू हो गई है। पहले हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम सीएम पद की रेस में आगे था। लेकिन अब इस रेस में चंपई सोरेन ने बाजी मार ली है। बताया जा रहा है कि सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
राजभवन पहुंचे जेएमएम के विधायक
दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक अब राजभवन पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन अब गिरफ्तार होते हैं तो उस सूरत में मौजूदा सरकार बनी रहे, इसके लिए विधायकों का परेड राजभवन में कराया जा रहा है।
एससी-एसटी आयोग ने कहा- सोरेन एक्ट का दुरुपयोग कर रहे हैं
सीएम हेमंत सोरेन की सभी कोशिशें विफल होती दिख रही हैं। पहले वे ईडी के समन का जवाब देने से बचते रहे। इसके बाद वे ईडी की पहुंच से दूर हुए। इसके बाद हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों पर एससी-एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज किया। लेकिन इस एफआईआर मामले में राष्ट्रीय एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष अरुण हलदर ने इस मामले में बयान दिया है कि सीएम हेमंत सोरेन एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग कर रहे हैं।