बाबा बागेश्वर को झारखंड आना है। झारखंड में उनका कार्यक्रम पलामू में निर्धारित किया गया है। यहां 10 से 15 फरवरी तक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा होनी है। लेकिन जिला प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं दी गई है। इसके बाद आयोजन समिति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में 24 जनवरी को भी सुनवाई थी। अब संभावनान ह कि झारखंड हाई कार्ट बाबा बागेश्वर के पलामू दौरे के संबंध में सोमवार को फैसला दे सकता है।
दरअसल, 24 जनवरी को सुनवाई के दौरा कोर्ट ने पलामू जिला प्रशासन को सप्लीमेंट्री एफिडेविट दाखिल करने को कहा था। अब कोर्ट में जिला प्रशासन ने यह बताया है कि आयोजन समिति के पास बड़े आयोजन का अनुभव नहीं है और न ही उनके पास क्राउड मैनेजमेंट को लेकर कोई प्लानिंग है। साथ ही जिला प्रशासन का यह भी कहना है कि जिले में सिर्फ 750 पुलिसकर्मी तैनात हैं। बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में चार से छह लाख लोगों के आने की संभावना है। इस स्थिति में उन्हें नियंत्रित करने के लिए 7000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी। इसके साथ ही पांच हजार मजिस्ट्रेट की आवश्यकता है।
अब हाई कोर्ट के निर्णय पर पलामू में बाबा बागेश्वर का दौरा टिका हुआ है।