रांची: दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड पुलिस ने नोटिस जारी कर असमाजिक तत्वों को चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भ्रामक व संवेदनशील पोस्ट करने से परहेज करें अन्यथा इसे लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें रांची पुलिस ने दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए आम लोगों से अपील की है। पुलिस ने कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी नागरिकों से अनुरोध है कि आपसी भाईचारा बनायें रखें। किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाली गतिविधियों से बचें और सौहार्दपूर्ण वातावरण का समर्थन करें।
अपने अपील में रांची पुलिस ने सोशल मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, तथ्यहीन या आपत्तिजनक पोस्ट, फोटो, वीडियो और संदेशों को साझा करने से लोग पूरी तरह बचें। किसी भी ग्रुप के ग्रुप एडमिन भी सुनिश्चित करें कि उनके ग्रुप में किसी प्रकार की गलत जानकारी या आपत्तिजनक सामग्री साझा न हो। इसके साथ ही पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और ऐसी जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। किसी भी प्रकार की गलत सूचना या अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध रांची पुलिस द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
इसलिए जिम्मेदारी से सोशल मीडिया का उपयोग करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान रांची पुलिस ने कहा कि शहर में किसी भी प्रकार के डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जाएगा, बल्कि सार्वजनिक शांति भी बनी रहेगी। पंडाल भ्रमण के दौरान अपने बच्चों के पॉकेट में अभिभावक का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर अवश्य डाल दें।
अपनी गाड़ी को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें शराब व नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलायें। बता दें शहर में इन दिनों दुर्गोत्सव की धूम है और राजधानी में लोगों का हूजूम मां के दर्शन के लिए उमड़ पड़ा है। धर्म सम्प्रदाय का भेदभाव भुला कर सभी तबके के लोग इस दुर्गोत्सव का आनंद ले रहें हैं। ऐसे में सामाजिक समरसता को कोई आधात न पहुंचे इसके लिए पुलिस ने असमाजिक तत्वों के लिए चेतावनी जारी की है।