Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि ‘झारखंड में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है, क्योंकि चुनाव आ रहे हैं। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए वे सांप्रदायिक जनसांख्यिकी की बात कर रहे हैं। ये कैसा खेल चल रहा है, इसमें अदालत को क्यों लाया जा रहा है। कोर्ट में जो चल रहा है, उस पर पार्टी कार्यालय में चर्चा हो रही है।’
भट्टाचार्य ने कहा आगे कहा कि ‘केंद्र सरकार ने कल हमारे राज्य में घुसपैठ को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे मामले में एक हलफनामा दायर किया, हमने उस हलफनामे को भी पढ़ा। अगली सुनवाई से पहले बीजेपी का बयान आया कि जनसांख्यिकी बदल गई है, बांग्लादेशी घुसपैठ हुई है। भारत सरकार और उनके अधिकारियों ने कहीं भी उल्लेख नहीं किया है कि संथाल परगना क्षेत्र में बांग्लादेशी लोग आ रहे हैं और यहां रह रहे हैं, उस हलफनामे में जनगणना 2011 को आधार बनाया गया है।’
भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने कल हमारे राज्य में घुसपैठ को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे मामले में एक हलफनामा दायर किया है। उन्होंने हलफनामा दायर कर झारखंड में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की मौजूदगी स्वीकार कर ली है, हमने उस हलफनामे को भी पढ़ा है। अगली सुनवाई से पहले बीजेपी का बयान आया कि जनसांख्यिकी बदल गई है, बांग्लादेशी घुसपैठ हुई है। भट्टाचार्य ने कहा, ‘भारत सरकार और उनके अधिकारियों ने कहीं भी उल्लेख नहीं किया है कि संथाल परगना क्षेत्र में बांग्लादेशी लोग आ रहे हैं और रह रहे हैं, उस हलफनामे में जनगणना 2011 को आधार बनाया गया है।’