Jharkhand Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर है, इससे पहले शनिवार को प्रदेश में भाजपा की ताकत थोड़ी और बढ़ गई है। दरअसल गांडेय सीट से पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, हजारीबाग की बरकट्ठा सीट से निर्दलीय विधायक अमित यादव और हाल ही में इस्तीफा देने वाले डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तीनों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।
सदस्यता दिलाने के बाद बाबूलाल मरांडी ने मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ‘प्रदेश की हेमंत सरकार से आम जनता निराश और हताश है, 5 साल में सरकार ने पांच काम भी नहीं किए बल्कि अपनी कमाई पर ध्यान दिया। चाहे झारखंड मुक्ति मोर्चा हो या कांग्रेस, सभी पैसे के लिए राजनीति करते हैं, जिनका काम राज्य की कानून-व्यवस्था को ठीक करना था, वे वसूली में लगे हुए हैं। सरकार ने जितने भी वादे किए, उन्हें पूरा नहीं किया गया। झारखंड में आनेवाले समय में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी, हेमंत सरकार ने राज्य की जनता को ठगने और झूठे वादे करने का रिकॉर्ड बनाया है। अब चूंकि विधानसभा चुनाव पास आ गए हैं तो सरकार ने जनता का वोट लेने के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की है।’
मरांडी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘भारत का विकास राहुल गांधी को पसंद नहीं आ रहा, वे विदेश जाकर भारत की छवि खराब कर रहे हैं। 60 साल तक इस देश में कांग्रेस ने राज किया और इसके बावजूद लोगों को न्याय नहीं मिला और विकास नहीं हुआ, अब लोग और कितना इंतजार करेंगे’
बता दें कि अमित यादव पहले भाजपा में थे। 2009 में वे भाजपा के टिकट पर बरकट्ठा से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2019 में टिकट कटने के बाद वे निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते भी। इसी तरह जयप्रकाश भी पहले बीजेपी में थे। 2014 में भाजपा के टिकट से गांडेय से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2019 का चुनाव वह हार गए थे। इसके बाद जयप्रकाश वर्मा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर झामुमो में चले गये थे, लेकिन 6 महीने के अंदर ही में वापस बीजेपी में शामिल हो गए। इधर नवनीत हेंब्रम डीएसपी रह चुके हैं. वह दो बार पाकुड़ में तैनात रह चुके हैं।