झारखंड की 2 राज्यसभा सीटों के लिए सोमवार को नामंकन हो गया। I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से जहां पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद ने नामांकन पर्चा भरा, तो वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदीप वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया। इस दौरान दोनों ही दल के कई नेता मौजूद रहे।
झारखंड के रेल यात्रियों को मिला पीएम का तोहफा, अब दिल्ली जाना हुआ आसान
मिली जानकारी के अनुसार, जेएमएम के पूर्व विधायक सरफराज अहमद सोमवार को विधानसभा सचिवालय में नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सीएम चंपई सोरेन समेत कई मंत्री विधायक मौजूद रहे। वहीं, नामांकन दाखिल के बाद सरफराज अहमद ने सभी का एक-एक कर अभिनंदन किया और उनक प्रति आभार प्रकट किया।
सरफराज अहमद ने कहा कि पहले मैं विधानसभा में झारखंड की समस्याओं को उठाता था। अब I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोग से राज्यसभा में राज्य की समस्याओं को उठाउंगा। वहीं, चंपई सोरेन ने सरफराज अहमद को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन ने सोच समझकर फैसला लिया है।
इधर, एनडीए गठबंधन की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में प्रदीप वर्मा नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी, आजसू पार्टी के विधायक, एनसीपी विधायक समेत कई नेता उपस्थित रहे।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुंबई के एक बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा ने राज्यसभा के लिए झारखंड से टिकट खरीदा था, लेकिन I.N.D.I.A गठबंधन ने उनके चुनाव लड़ने पर कोई फैसला नहीं लिया।