झारखंड की 2 राज्यसभा सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव होना है। कांग्रेस के धीरज साहू और भाजपा के समीर उरांव का कार्यकाल खत्म होने के कारण इन दो सीटों पर चुनाव होने वाला है। जहां बीजेपी की ओर से प्रदीप वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। तो वहीं, I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद सोमवार को नामांकन पर्चा भरेंगे।
चर्चा थी कि डॉ सरफराज अहमद पहले कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा चुनाव लड़ने वाले थे। लेकिन आखिरी वक्त पर उन्हें जेएमएम के चुनाव चिह्न पर लड़ने को कहा गया। यह निर्णय सीएम आवास में हुई बैठक में लिया गया। वहीं, कुछ दिन पहले ही मुंबई के एक बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा ने राज्यसभा के लिए झारखंड से टिकट खरीदा था, लेकिन अब तक उनके चुनाव लड़ने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
गौरतलब हो कि राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र पर कम से कम 10 विधायकों के हस्ताक्षर होने चाहिए। ऐसे में एक तरफ जहां 11 मार्च को डॉ सरफराज अहमद अपना नामंकन भरने जा रहे है। तो वहीं, हरिहर महापात्रा का अब तक कोई प्रस्तावक नहीं बना है।
वहीं, इस बीच भाजपा ने सत्ताधारी दल से आग्रह किया है कि राज्यसभा चुनाव में वह कोई दूसरा उम्मीदवार ना उतारे। बता दें कि हरिहर महापात्रा की पत्नी प्रीति महापात्रा भी राज्यसभा का चुनाव लड़ चुकीं हैं। वर्ष 2016 में उन्होंने देश के जाने-माने वकील और कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ राज्यसभा का चुनाव लड़ा था।